देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर भेंट कर कोटद्वार और दिल्ली के बीच सुगम रेल यात्रा हेतु स्वीकृति दिलाने पर राज्यसभा सांसद का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को राजा भरत बाल्यकाल का चित्र भेंट कर और शॉल ओढ़ाकर उनका आभार एवम् धन्यवाद व्यक्त किया।