December 23, 2024
Screenshot_20220408-115713_Google-2.jpg

कुमाऊं से दिल्ली जाने वालों के लिए जरूरी सूचना सामने आई है। काठगोदाम से संचालित होने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है। दिल्ली के लिए संचालित शताब्दी एक्सप्रेस काठगोदाम दोपहर 03:20 से चलेगी।

पहले ये ट्रेन 3 बजकर 5 मिनट पर रवाना होती थी। इसके साथ ही कई अन्य ट्रेनों के विभिन्न स्टेशन पहुंचने के समय में भी बदलाव किया गया है।इज्जतनगर रेलवे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देहरादून के लिए संचालित नैनी-दून जनशताब्दी रुद्रपुर स्टेशन पर अब सुबह 06:44 पर पहुंचेगी। दिल्ली के लिए संचालित संपर्क क्रांति एक्सप्रेस लालकुआं स्टेशन पर सुबह 09:27 बजे, रुद्रपुर स्टेशन पर 10:01 बजे पहुंचेगी।

जबकि काठगोदाम-लखनऊ पंतनगर स्टेशन पर दोपहर 12:23, किच्छा स्टेशन पर 12:38, इज्जतनगर दिन में 02 बजे पहुंचेगी। जम्मूतवी के लिए संचालित ट्रेन हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर दोपहर 01 बजे पहुंचेगी। लालकुआं से मुरादाबाद के लिए ट्रेन नए समय शाम 04:50 बजे रवाना होगी

।दिल्ली की शताब्दी एक्सप्रेस काठगोदम से नए समय दोपहर 03:20 पर चलेगी। ये ट्रेन हल्द्वानी स्टेशन से 03:33 बजे, लालकुआं से शाम 04:08, रुद्रपुर से शाम 04:41 बजे रवाना होगी। कानपुर के लिए संचालित गरीब रथ रुद्रपुर स्टेशन पर शाम 07:37 बजे पहुंचेगी। काठगोदाम से संचालित बाघ एक्सप्रेस लालकुआं रात 10:39 बजे पहुंचेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *