देहरादून । 8 और 9 दिसंबर को देहरादून में आयोजित हो रही इन्वेस्टर समेत को लेकर जहां सरकार के द्वारा तैयारी की जा रही है,तो वहीं दूसरी तरफ इन्वेस्टर समिट के चलते इंटरनेट बाधित रहने तथा बाजार बंद रहने संबंधी भ्रामक सूचना प्रसारित की जा रही है। जिनमे कोई सत्यता नहीं है। देहरादून की जिला अधिकारी सोनिका का कहना है कि जनपद में इन्वेस्टर समिट के दौरान इंटरनेट और बाजार निर्बाध संचालित रहेंगे। जनमानस से अनुरोध है कि किसी भी भ्रामक सूचना पर विश्वास न करें।