July 7, 2025
Screenshot_20231107_182601_Chrome2.jpg

देहरादून राज्य के सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी में 14 साल बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का तिलिस्म टूट गया है एबीवीपी को एनएसयूआई से बागी होवर आर्यन के बैनर तले अध्यक्ष पद पर चुनाव लडे सिदार्त अग्रवाल सिद्धू ने चुनाव जीतते हुए एबीवीपी को पटकनी दे दी है।

अहम बात ये भी है डीएवी महाविद्यालय में एनएसयूआई के अपने ही करीबी रहे सिद्धू को एनएसयूआई संभाल नहीं सकी।डीएवी चुनावो में एबीवीपी के पक्ष में पर्दे के पीछे से कई विधायक मंत्री भी लगे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *