July 7, 2025
c1_20250322_16301547.jpeg

देहरादून: ठेकेदार यूनियन नगर निगम देहरादून चुनाव से संबंधित बैठक की गई है। बैठक में अध्यक्ष पद में सभी ठेकेदारों में निर्विरोध मुकेश शर्मा को अध्यक्ष बनाया गया एवं नरेद्र बत्तरा को निर्विरोध कोषाध्यक्ष बनाया गया है। केवल सचिव पद में चुनाव करावाया गया जिसमे राजकुमार अग्रवाल को 14 वोट प्राप्त हुए। सी०पी० नौटियाल को वोट प्राप्त हुए चंद्रशेखर नेगी को 65 वोट प्राप्त हुए । मुकेश शर्मा को अध्यक्ष बनाये जाने पर सभी ठेकेदारों में खुशी की लहर है। जीत के बाद अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा भी आने की कार्यकरणी का गठन जल्द ही किया।

निगम चुनाव में जितेन्द्र कोटनाला, सुनय कुकसाल, नरेश थापा, दीपक राणा, गगन विशाल, रजत अग्रवाल, मो० शम्भी, सुभाष बहुगुणा आदि ठेकेवार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *