December 22, 2024
Screenshot_20221201-200858__01_resize_86_compress45

देहरादून

बीते 2 दिन पहले देहरादून के पर्यटक स्थल गुचुपानी में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया था जिसमें उसका शव जंगल में मृत अवस्था में पाया गया था पूरे मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की तो पता चला कि मृतक की पत्नी ने ही उसकी हत्या की साजिश रची मृतक मोहसिन का विवाह पत्नी शीबा के साथ 8 साल पहले हुआ था आए दिन मृतक मोहसिन शराब पीने के बाद अपनी पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा करता था तो वही शीबा के 3 साल पहले अपने पड़ोस में ही रहने वाले साबिर के साथ अवैध संबंध बन गए थे जिसका पता मोहसिन को लग गया था लिहाजा रोज मारपीट होने लगी थी पूरे मामले में मोहसिन की पत्नी सीमा और साबिर ने मोहसिन की हत्या करने की योजना बनाई जिसके चलते 3 आरोपियों को पैसे देकर जिला बागपत से बुलाया इसके बाद गुचुपानी घूमने के बहाने पहले आरोपियों ने उसे शराब पिलाई उसके बाद पत्थर से उसके सर पर मार कर हत्या कर दी पूरे मामले में पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *