केदारनाथ से गौरीकुंड लौट रहे ट्रांसभारत एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर की पायलट को गरुड़चट्टी में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। बताया गया कि, अचानक मौसम खराब हो गया था, जिस पर पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया।
हेली में उस समय 6 यात्री सवार थे जो कि बाबा केदार के दर्शन करके लौट रहे थे। पायलट की सूझबूझ से हेली सुरक्षित उतारा गया, बताया गया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। बता दें कि ये वही स्थान है जहां पिछले वर्ष एक हेली क्रैश हो गया था।