July 6, 2025
InCollage_20231118_155641514-961x600.jpg

और कल देर रात अचानक इस युवक ने अपनी मां 55 साल की लोहे का सबल मारकर हत्या कर दी और हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद की भी नस काट ली हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं मौके पर एसएसपी अजय सिंह भी पहुंचे उन्होंने बताया कि जिस युवक ने अपनी मां की हत्या की है उसकी मानसिक स्थिति सही नहीं है क्योंकि पहले से ही उसकी दवाई चल रही है

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी इसका पता नहीं चल पाया है कि आखिर किस कारण युवक ने अपनी मां की हत्या की है जिसकी जांच की जा रही है आरोपी के पिता मुरादाबाद में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात है प्रथम दृश्य यही जानकारी मिली है कि युवक की मानसिक स्थिति सही नहीं है आगे की जानकारी जुटाई जा रही है की आखिर कल रात ऐसा क्या हुआ जो की युवक ने अपनी मां की ही हत्या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *