December 22, 2024
IMG-20221201-WA0048

हरिद्वार

कन्ट्रोल रूम रुड़की से देर रात मिली सूचना कि “भगवानपुर स्थित टोल प्लाजा के पास से तीन चार अज्ञात बदमाशों द्वारा कॉलर से उसकी कार यूके 17 Q 1564 को लूट कर उसके साथ मारपीट की गई है” पर पूरी हरिद्वार पुलिस एलर्ट मोड पर आ गई। तुरंत बदमाशों की तलाश शुरू हुई।

इस सूचना पर भगवानपुर थाने के नाइट ऑफिसर एसआई कर्मवीर सिंह व एसआई दीपक चौधरी द्वारा मातहत के सहयोग से लूटी गई कार का पीछा किया। रात्रि चेतक पर नियुक्त का0 बृजेश मुरारी एवं होमगार्ड धर्मेंद्र द्वारा उक्त वाहन के मनोकामना मंदिर से कलियर रोड की तरफ बैरियर तोड़कर भागने की सूचना पर उक्त कार का पीछा किया गया। लगातार वायरलेस सेट पर फ्लैश हो रही सूचना पर बहादराबाद पुलिस से नाइट ऑफिसर एसआई हेमंत भारद्वाज एवं pc3 चालक कॉन्स्टेबल शाह आलम द्वारा संधार कंपनी तिराहे पर एक ट्रक को इस प्रकार से सड़क पर खड़ा किया कि कोई पार न जा सके चौतरफा हरिद्वार पुलिस से घिर जाने पर इमली खेडा रोड पर बदमाशों को मजबूरन लूटी गई कार को पथरी रो पुल के निकट छोडकर भागना पड़ा। अन्धेरे का फायदा उठाकर अलग-अलग दिशा में फरार हुए बदमाशों के खिलाफ थाना भगवानपुर एवं थाना बहादराबाद में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है बदमाशों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *