December 23, 2024
01_04_2023-nagar-nigam-dehradun_23372914_82156603-1000x576.webp.webp.webp

देहरादून: उत्तराखंड नगर पालिका और नगर निगमों का कार्यकाल आगामी दो दिसंबर को खत्म हो रहा है, जिसको देखते हुए देहरादून नगर निगम आगामी 30 नवंबर को अपनी आखिरी बोर्ड बैठक करने जा रहा है। बोर्ड बैठक का एजेंडा तैयार कर लिया गया है। बोर्ड बैठक में देहरादून नगर निगम की कार्यकारिणी का विदाई समारोह भी आयोजित किया जायेगा।

बोर्ड बैठक में एजेंडे में आंदोलनकारी स्वर्गीय सुशीला बलूनी के नाम पर किसी मार्ग या पार्क का नाम रखने और मूर्ति लगाने का प्रस्ताव शामिल है। साथ ही उत्तराखंड आंदोलनकारियों को भवन कर में छूट देने पर भी मुहर लग सकती है। इसके अलावा लैंसडाउन चौक, सर्वे चौक, फव्वारा चौक और छह नंबर पुलिया चौक में से किसी का नाम भगवान परशुराम के नाम रखने और सिल्वर सिटी तिराहे का नाम पद्मश्री अवधेश कौशल के नाम पर रखने के साथ पार्क और चौक का नाम स्वर्गीय हरबंस कपूर के नाम पर रखने का प्रस्ताव भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *